logo

क्रिकेटर सुरेश रैना पहुँचे मुंगेर,राज्य स्तरीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन

क्रिकेटर सुरेश रैना पहुँचे मुंगेर,राज्य स्तरीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन

मुंगेर में आज से राज्य स्तरीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज।भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना ने इस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।

विजेता टीम को मिलेगा चांदी का कफ और 2.50 लाख रुपए का पुरुस्कार,खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल

मुंगेर: जिले के असरगंज प्रखंड स्थित ममई गांव में आज 2 अप्रैल से राज्य स्तरीय टी-20 क्रिकेट मैच का शुभारंभ किया गया।जिसका उद्धाटन भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना ने किया।

खेल प्रेमियों ने बताया कि इस टूर्नामेंट की तैयारी पिछले डेढ़ महीने से की जा रही है।ग्रामीण ने खेतों में लगे फसल को काटकर पिच को तैयार किया है।

वही आयोजक कमिटी के सदस्य ने बताया कि पहली बार इस तरह का टूर्नामेंट बिहार के किसी छोटे से गांव में किया जा रहा है।जिसमें बिहार के 14 जिले के 16 टीम भाग ले रही हैं।इसके अलावा यहां दिल्ली,उत्तरप्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों के खिलाड़ी भी भाग लेंगे।

उन्होंने कहा कि इस मैच में विजेता टीम को चांदी का कप दिया जायेगा।वहीं फाईनल मैच जितने वाले टीम को दो लाख 51 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।जबकि रनर टीम को 1 लाख 11 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।

वहीं टूर्नामेंट के सभी टीम को क्रिकेटर हरभजन सिंह की कंपनी भज्जी स्पोर्ट्स द्वारा निर्मित अंतर्राष्ट्रीय स्तर का ड्रेस दिया जाएगा।टूर्नमिंट में "मैन ऑफ द सिरिज" को टीवीएस आपाची बाइक दिया जाएगा।

वही ग्रामीणों का कहना है कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का क्रिकेट टूर्नामेंट होना एक बड़ी बात है।क्योंकि देश के विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना इस टूर्नामेंट का उद्घाटन किया है, साथ ही कहा कि इस तरह के आयोजन का हम ग्रामीण लगभग डेढ़ माह से तैयारी कर रहे थे।वहीं इस तरह के आयोजन से आसपास के खिलाड़ियों में क्रिकेट के प्रति दिलचस्पी बढ़ेगी।

0
0 views